यह घटना नाइजीरिया की है जहां बोकोहराम इस्लामिस्टों ने चिबोक के एक स्कूल से 200 से अधिक छात्राओं का अपहरण किया था इस घटना को बीते हुए दो साल से भी अधिक समय हो चुका है अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुई कुछ छात्राएं जब अपने परिवार वालों के पास पहुंची तो उन्हें अपने साथ हुई इस आप बीती के बारे में बताया।
राजधानी अबुजा में कल इन छात्रों के स्वागत के लिए इसाई समुदाय द्वारा समारोह आयोजित हुआ जिसमें ये सभी छात्राएं शामिल हुई और छात्राओं ने इस आयोजन के दौरान अपनी आप बीती भी शेयर की और बताया कि उन्हें 40 दिनों तक वहां खाना भी नहीं दिया गया।
अपहरण में कैद ज्यादातर छात्राएं ईसाई हैं, बोको हराम ने इन ईसाई छात्राओं पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया और इनका धर्म परिवर्तन कर इन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर दिया।
1 2