आज तक आपने रो़ड़ पर ही गाड़ियों को दौड़ते देखा होगा लेकिन सोचिए जरा एक ऐसा देश जहां गाड़ियां रोड़ पर नही बल्कि बिल्डिंग पर चलती हैं।

जी हां अभी तक हम यहां स्मार्ट सिटी की लिस्ट ही तैयार करने में बिजी हैं, उधर चीन लगातार अपने विकास के नमूनों से हमें चौंका रहा है। इनदिनों चीन की सोशल मीडिया पर एक ऐसी सड़क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे 5 मंज़िला इमारत पर बनाया गया है।

इस 2-लेन रोड पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हैं। राहगीरों के चलने-फिरने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। सड़क के किनारे दुकानें और पेड़ भी हैं।यह मास्टरपीस तैयार किया गया है चीन के चोंगकिंग शहर में।

इस पहाड़ी शहर में रोड कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए अनोखी प्लानिंग की गई। सड़क के नीचे रह रहे लोगों को ट्रैफिक से परेशानी भी नहीं होती क्योंकि उनके घरों में खास इक्विपमेंट्स जोड़े गए हैं जिनसे गाड़ियों का शोर-गुल उन तक नहीं पहुंच पाता।

चोंगकिंग शहर में मोनोरेल भी रिहाइशी इमारतों के बीच से होकर गुज़रता है। यहां लोगों के चलने-फिरने के लिए 13 मंज़िला पेडेस्ट्रीन बनाया गया है। यही नहीं पूरे शहर में एक से बढ़कर एक फ्लाइओवर्स का जाल बिछा है। जिसे देखकर हर किसी का सर घूम जाएं।

No more articles