2020 तक चीन में 24 करोड़ हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी । हाल ही में चीन में बुजुर्गों की तादाद 22 करोड़ पहुंच गई। चीन ही नहीं पूरी दुनिया बूढ़ी हो रही है। चिंता यह भी है कि बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। यह हालात इकॉनामी के लिए अच्छा नहीं है। चीन में 60 साल या अधिक उम्र के लोगों की आबादी 2020 तक बढ़कर 24 करोड़ हो जाएगी। यह कुल आबादी का 17 प्रतिशत होगा। इससे देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ बढ़ेगा और साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के श्रमबल में कमी आएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयोग के उप प्रमुख ल्यू क्यान ने कहा, ‘फिलहाल चीन की बुजुर्ग आबादी 22 करोड़ है, 2020 तक वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़कर 24 करोड़ हो जाएगी जो कुल आबादी का 17 प्रतिशत होगा।’ ल्यू ने कहा कि पुरानी बीमारियों के मामले में भी चीन को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इस समय देश में 26 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पुरानी से पीड़ित हैं।
आगे पढ़िए-