इस तरह की बीमारियों का चीन में होने वाली मौतों में 86 प्रतिशत का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि 2015 में चीन में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर खच्र 472 डॉलर रहा। वहीं भारत में 11.6 करोड़ लोग (जनसंख्या का 8.9%) 60 वर्ष की उम्र से अधिक के हैं। बुजुर्गों को सुविधा और सुरक्षा के मामले में देश 71वें नंबर पर है। 65 वर्ष से अधिक के केवल 28% लोगों को पेंशन की सुविधा है।
1 2