वाल्दीर को उनके दोस्त फर्नांडो कार्वाल्हो डा सिल्वा ने कई बार इंजेक्शन्स लेने से रोका है क्योंकि इन से वाल्दीर की जान को खतरा हो सकता है। वाल्दीर को कई बार चेतावनी भी दी गई है कि अगर वो इस इंजेक्शन को लेना जारी रखते हैं तो उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे उनके हाथ काटने पड़ सकते हैं।
वाल्दीर के दोस्त फर्नांडो का कहना है, ‘इंजेक्शन के द्वारा तेल लेना मूर्खता है। वो सोचता है कि यह सब अच्छा है और मैं उसका दोस्त हूं इसलिए चुप रहता हूं, लेकिन अंदर से मैं यह चाहता हूं कि वाल्दीर यह सब बंद कर दे, लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहता। वो इस तरह खुश है। वो अपनी ज़िंदगी जोखिम में डाल रहा है, लेकिन वह अच्छा दिखना चाहता है और प्रसिद्ध होना चाहता है।’
वाल्दीर का बॉडी बनाने का यह जुनून हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की बॉडी देखकर शुरू हुआ, और तो और काल्पनिक चरित्र हल्क से भी उन्हे अपनी बाइसेप्स बढ़ाने की प्रेरणा मिली। अब वाल्दीर अपनी बाइसेप्स 27 इंच बढ़ाकर अपना नाम कमाना चाहते हैं।