बलूचिस्तान में लाशों को नही मिल रही है दो गज जमीन, मिले 113 छतविक्षत शव, बलूचिस्तान से एक एसी ख़बर सामने आई है जिस सुनकर आप चौंक जाएंगे। बलूचिस्तान के मानवाधिकार संगठन (बीएचआरओ) के प्रसिजडेंट बीबी गुल बलूच ने दावा किया है कि बीते साल 113 छतविक्षत शव पूरे बलूचिस्तान जहां-तहां पड़े मिले हैं। संगठन ने 3 जनवरी को अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रिपोर्ट में उन लोगों के बारे में जानकारी दी गई थी जो इन मिलिट्री ऑपरेशन्स के बाद लापता हो गए थे। कराची में दी गई रिपोर्ट देते समय गुल बलूच ने कहा कि 2016 में दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में कई मिलिट्री गतिविधियां सामने हुई थी जिसके बाद से ही 32 लोग लापता हो गए हैं।
साथ ही संगठन ने यह दावा भी किया है कि अप्रेल 2016 में ही 89 लोगों की मृत्यु अलग-अलग इलाकों में सेना द्वारा चलाए गए लगभग 58 मिलिट्री ऑपरेशन्स और रेड्स में हुई थी। वहीं रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि अप्रेल 2016 के पहले हफ्ते में ही 4 छत-विक्षत शव पाए गेए थे।