वर्षों से लोग यही अंदाजा लगाते आ रहे हैं कि पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग होना ही वर्जिनिटी का सबूत देता है। लेकिन ताजा शोध से पता चला है कि, नॉर्मली ब्लीडिंग तभी होती है जब वर्जिन की हाइमेन टूटती है।

girlfriend-and-boyfriend 1

हालांकि हाइमेन कभी-कभी जन्म के समय से ही नहीं होती। गेम्स खेलते वक्त, एक्सरसाइज और टैंपंस के यूज से भी हाइमेन फट सकती है। ऐसे में, ये जरूरी नहीं कि वर्जिन होने के बावजूद किसी लड़की को पहले सेक्स के वक्त ब्लीडिंग हो।

girlfriend-and-boyfriend

कई शादियां इस मिसकंसेप्शन की वजह से शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती हैं। ये एक छोटे से टिश्यू से बनाया गया बड़ा इश्यू है। पहले सेक्स के दौरान ब्लीडिंग होने या ना होने से लड़की के वर्जिन होने का अंदाजा लगाना बेवकूफी है।

No more articles