4) बिल गेट्स का एक और सक्सेस मंत्र यह है कि अगर आपके शिक्षक अच्छे नही है तो अपने बॉस से मिलने का इंतजार करें आपको खुद समझ में आ जाएगा कौन अच्छा है और कौन बुरा।
5) बिल गेट्स कहते है कि अगर आपके पास पैसा है तो आप दुनिया की परवा नही करेंगे, लेकिन अगर आपके पास पैसा नही है तो दुनिया आपकी परवा नही करेगी।
6) अपनी सफलता की खुशी जरूर मनाए पर अपनी असफलताओं से सिखना कभी ना छोड़े।
7) बिल गेट्स कहते है कि लोग अक्सर नई चीजों से घबराते है और बाद में उन्हे स्वीकार भी कर लेते है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बीजली।