कमाल की तकनीक, अब बॉल उठाने के लिए झुकने की जरूरत नहीं। आज कल मशीनरी वाले समय में इंसान इस कदर मशीनों का गुलाम बन गया है की अब हर चीज़ के लिए उसने एक नई मशीन ईजाद कर ली हैं।
कुछ ऐसी ही कमाल की मशीन है एक टेनिस बॉल पिक्कर जो की बिना झुके आपको बॉल उठा कर दे देगी। अक्सर टेनिस खेलते समय खिलाड़ी बहुत सारी बॉल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन खेल खत्म होने के बाद यही बॉल उठाना किसी सर दर्द से कम नहीं होता है। बार- बार झुकना कई बार कमर दर्द का कारण भी बन सकता है और तो और इतनी सारी बॉल को एक साथ इकट्ठा पकड़ना भी मुश्किल होता है।
लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसी मशीन बनाई गयी है जिससे आसानी से बिना झुके बॉल उठाया जा सकता है और वो भी एक साथ।
देखिये इस वीडियो में कैसे ये आदमी बिना झुके आराम से ये टेनिस की कोस्को बॉल इकट्ठा कर रहा है लेकिन बिना झुके। देखिये किस तरह से ये मशीन लॉन पर बिखरी इन ढेर सारी बॉल को चुटकियों में जमा कर रहा है। जिस तरह आप घर में पौंछा लगते हैं उसकी तरह ये मशीन कोने कोने में फैली बॉल को इकट्टा कर रही है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो