केला दिखाने के आरोप में युवक गिरफ्तार। इस बात से आपको यह पता चल जाएगा कि डर सभी को लगता है। और अपनी जान सभी को प्यारी होती है। आम आदमी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस खुद अपनी सुरक्षा को लेकर कितनी डरी रहती है वह इस घटना से पता चलता है जब एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को केला दिखाने की कीमत गिरफ्तार होकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने उसे गुंडागर्दी के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया। अमेरिका के पश्चिमी कोलोराडो की पुलिस का कहना है कि 27 साल के नाथन रॉल्फ चैनिंग ने पुलिस के ऊपर केला ताना जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बंदूक समझ लिया।
1 2