अरेस्ट एफिडेविट में चैनिंग को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों ने कहा है कि उन्हें लगा कि उनका जीवन खतरे में है हालांकि उन्होंने यह जरूर देखा था कि उस व्यक्ति के हाथ में जो चीज है वह पीले रंग की है पर हैंडगन कई रंग और आकार के हो सकते हैं और वे किसी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहते थे। पुलिसकर्मी के अनुसार वह अपने हथियार निकालने ही जा रहा था कि चैनिंग चिल्लाया यह केवल केला है। चैनिंग ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि वह यूट्यूब के लिए एक हल्का फुल्का वीडियो बनाना चाहता था जिसका लोग छुट्टी के दिन आनंद ले सकें और वह इसी वीडियो के लिए ट्रायल कर रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

1 2
No more articles