किसी भी सचिवालय के अंदर घुसना कोई साधारण बात नहीं है। हजारों सैनिकों का पहरा ऊपर से कैमरों की निगरानी ऐसे में किसी भी परिंदे के पर मारने का भी सवाल पैदा नहीं होता। लेकिन ऐसे में एक कुत्ते के लिए यह बहुत ही आसान है। जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब गली का एक कुत्ता गुरुवार को सचिवालय परिसर में घुस गया। इतना ही नहीं, सुरक्षा अधिकारियों को छकाते हुए भीतर पहुंचे इस कुत्ते ने वहां सीएम आॅफिस के बगल में बिरयानी भी खाई।
मामला कर्नाटक सचिवालय का है जहां तीसरी फ्लोर पर सीएम और अन्य कैबिनेट मंत्रियों का आॅफिस है। कैबिनेट हॉल और मीटिंग हॉल भी यहीं हैं। काले रंग का गली में घूमने वाला एक कुत्ता गुरुवार को सचिवालय परिसर में घुसा और वह सीढ़ियों के जरिए तीसरे फ्लोर तक जा पहुंचा। वह आराम से वहां डस्टबिन में पड़ी बिरयानी खा रहा था। इस दौरान किसी ने उसकी तस्वीर भी ली, जो काफी वायरल हो रही है।
कैबिनेट मीटिंग हॉल के नजदीक एक डस्टबिन रखा था और इसी में किसी ने अपना बचा हुआ कुछ लंच फेंका था। कुत्ते को इसकी महक लग गई और उसने हड्डियां खाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह परिसर में ही इधर-उधर कुछ देर तह टहलता और फिर वॉशरूम में चला गया।
इस मामले में सचिवालय की सुरक्षा में चूक भी सामने आई है। यह कुत्ता सभी सुरक्षा पहरों से बचते हुए वहां कैसे पहुंचा, यह विधानसभा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है। हर गेट पर सुरक्षा अधिकारियों का हर पल पहरा रहता है। मंत्री, अफसर सभी उन्हीं सीढ़ियों से आ और जा रहे थे, जिससे कि कुत्ता आया लेकिन किसी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया। यह हैरत में डालता है।