पानी पर चलना अब हुआ आसान, जानिए कैसे?

walking-2

आपने ऐसी बातें कई बार सुनी होंगी कि अब इंसान पानी पर भी चल सकता है। आज ये बात मुमकिन है क्योंकि एक खास तरल पदार्थ के इस्तेमाल से आप पानी के ऊपर चल सकते हैं, दौड़ सकते हैं और तो और उस पर कूद भी सकते हैं।

जी हां, मलेशिया के कुआलालम्पुर में एक स्विमिंग टैंक में डाल दिया गया 8,000 लीटर का नॉन-न्यूटोनियन तरल पदार्थ (Non-Newtonian fluids)। इसके बाद पानी एक दम ठोस हो गया और लोगो ने इस पर चलना शुरू कर दिया, खेलना शुरू कर दिया और तो और डांस करना शुरू कर दिया।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो।

1 2
No more articles