अमेरिकी महिला ने की ब्रिटिश लोगों पर टिपप्णी। ब्रिटिश और अमेरिकियों के बीच बहुत कुछ एक जैसा है। ब्रिटिश और अमेरिकियों की एक जैसी भाषा तो है ही इसके अलावा इन दोनों का व्यवहार भी एक जैसा ही है लेकिन इतनी समानताएं होने के बावजूद भी इन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक दूरी अभी भी है। इस बात को दर्शाया है लंदन फैशन वीक में आई एक अमेरिकी महिला ने। इस अमेरिकी उत्तराधिकारिणी ने ब्रिटिश लोगों के बारे में 42 अजीबो गरीब बातों की एक सूची बनाई है।
उन्होने कहा की यहां हर कोई हर बात के लिए माफी मांगता है जो कि किसी भी बात की शुरूआत के लिए या किसी अनुरोध करने के लिए अच्छा है। इसके अलावा यहां पर बाथरूम में पल्ग नही होते, सोचिए कि एक ब्रिटिश महिला अपने बालों को कैसे सुखाती होगी। सबसे अजीब बात तो यह है कि अगर यहां आप किसी इमारत की पहली मंजिल पर मिटिंग कर रहे है तो आपको अपना स्तर ऊंचा करने की जरूरत है क्योकि इस देश में दुसरी मंजिल को पहली मंजिल कहा जाता है।
आगे पढ़िए-