6 भाषाएं बोल लेता है अनपढ़ कालू,देखिए वीडियो, आप कितनी भाषाएं जानते हैं, एक दो या फिर तीन। वो भी तब जब आपने कोई कोर्स किया हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलवाएंगे जो शायद ही कभी स्कूल गया हो लेकिन उसे एक दो नहीं बल्कि 6 भाषाएं आती हैं।
मामला ग्वालियर का है और उस बच्चे का नाम कालू है। कालू टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करता है और उसने अपने धंधे के हिसाब से खुद ही ये सारी भाषाएं सीखी हैं। कालू को अंग्रेज़ी, हिन्दी के अलावा स्पैनिश, इटैलियन, पांडिचेरी की भाषाओं पर अच्छी पकड़ है।
कालू का ये वीडियो देखने के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड पर
1 2