यह फीस न सिर्फ गंतव्य की जगह के आधार पर तय की जाएगी, बल्कि यात्रा के महीने और यात्रा की तारीख पर भी निर्भर करेगी। दुनिया भर में विभिन्न एयरलाइन्स इसे ‘सीट सेलेक्शन फीस’ या ‘फैमिली फीस’ कहती हैं। इसकी शुरुआत आठ साल पहले हुई थी, लेकिन भारत में इस सेवा को इस वर्ष ही शुरू किया गया है। एयर इंडिया ने मई से इस शुल्क को लगाना शुरू किया था। वहीं, निजी एयरलाइंस जेट एयरवेज ने हाल ही में अपनी सीट चयन शुल्क को संशोधित किया है।
1 2