एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजन के लिए विशेष छूट देने का ऐलान किया है। अब घरेलू उड़ानों के बेसिक किराए में पचास फीसदी की छूट मिलेगी। द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये छूट 60 साल से अधिक आयु के भारतीय नगरिकों के लिए है।
एयर इंडिया की तरफ से सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली यह छूट सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए इकोनॉमी क्लास के टिकट पर दी जाएगी. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सीनियर सिटीजन को एक आईडी प्रूफ देना होगा. आईडी प्रूफ के लिए वे वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर सीनियर सिटीजन कार्ड दिखा सकते हैं.
आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली इस छूट की सीमा पहले 63 साल हुआ करती थी, लेकिन एयर इंडिया की तरफ से किए बदलाव के बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह छूट मिलेगी.