लंदन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन महीने के बच्चे को आतंकवाद फैलाने का आरोपी समझ लिया गया। और अमेरिकी दूतावास ने तीन महीने के बच्चे को आतंक फैलाने के आरोप में पूछताछ के लिए बुला लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के नाना ने एक गलती कर दी थी. असल में पॉल केनयोन परिवार के साथ फ्लोरिडा जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान वे यात्रा प्राधिकरण आव्रजन फॉर्म भर रहे थे. फॉर्म में एक कॉलम था कि क्या आप आतंकी हैं, या कभी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या ऐसी किसी बातों से आपका ताल्लुक है? पॉल केनयोन ने अपने तीन महीने के नाती का फॉर्म भरते हुए इस कॉलम में ‘हां’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर दिया.
इसके बाद परिवार को अमेरिकी दूतावास जाना पड़ा। इसके बाद पॉल ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया और दूतावास ने भी मान लिया कि बच्चा आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं रह सकता। इसके बाद पॉल को दोबारा टिकट खरीदना पड़ा और उन्हें करीब 3 हजार डॉलर अतिरिक्त खर्च करने पड़े।