लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और भावनाओं को जताने की आजादी है। अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और अमेरिकी लोग अक्सर अपने विरोध प्रदर्शन के नायाब तरीकों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चर्चा करीब 100 अमेरिकी महिलाओं की हो रही है। जिन्होंने विरोध का जो तरीका अपनाया वो बेहद ही अनूठा है। दरअसल अमेरिका के क्लीवलैंड के रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन में 100 से ज्यादा महिलाओं ने ‘नेकेड’ होकर और अपने हाथों में आईना लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
ये सभी महिलाएं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में खड़े डोनाल्ड ट्रंप का विरोध कर रही हैं। जिनका मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप ‘व्हाईट हाउस’ में जाने के लायक नहीं हैं। महिलाओं की मांग है कि कला और राजनीति को साथ जोड़कर दिखाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन कनवेंशन में केवल 100 महिलाओं के आने भर की जगह थी।