इस कुएं में रहता है हमेशा गर्म पानी

इस कुएं में रहता है हमेशा गर्म पानी, लोग दूर-दूर से आते है नहाने । आपने अक्सर देखा होगा कि कुआं का पानी हमेशा ठंडा रहता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुएं के बारे में बताने जा रहे है जहां का पानी हमेशा गर्म रहता हो और उसमें से भाप निकलता रहता है। झारखंड के पाकुड़िया के सीतपुर गांव में भाप का कुंआ है जिससे पूरे साल गरम पानी और भाप निकलता है।

मान्यता है कि इस कुएं के पानी से नहाने से सभी तरह के त्वचा रोग दूर हो जाते हैं। यह मान्यता इतनी गहरी है कि झारखंड के कोने कोने से ही नहीं, बल्कि देश के दूसर राज्य से भी हजारो लोग यहां नहाने के लिए आते हैं।

पाकुडिया के सीतपुर गांव के इस गरम झरना के नाम से प्रसिद्ध स्थल को झारखंड के पर्यटक स्थल के रुप में शामिल करने की मांग की गई है। इतना ही नही ग्रामीणों ने सरकार से यहां पार्क बनाने की मांग की है। ग्रामीण ढेना मरांडी का कहना है कि महिलाओं के स्नान के लिए खास व्यवस्था होनी चाहिए।

1 2
No more articles