मानव सभ्यता के विकास में आग का सबसे बड़ा योगदान है। आग प्राचीन काल के मानवों का एक बहुत ही अनोखा और बेजोड़ आविष्कार है। आग का सही उपयोग एक वरदान साबित होता है। लेकिन अगर मनुष्य इसे एक मज़ाक समझे या इससे खेलने की कोशिश करे तो ये नानी भी याद दिला देती और एक बढ़िया सबक भी सिखा देती है।

इस वीडियो में ये जनाब बड़े उत्साह से आग पर रोलिंग करने के लिए ट्रैक तैयार कर रहे हैं लेकिन पेट्रोल डालने के बाद जैसे ही ट्रैक पर आग लगाई गयी तभी अचानक उनके पायजामे ने एक डैम आग पकड़ ली और जनाब आग बुझाने के लिए सरपट दौड़ने लगे।

खैर काफी भाग दौड़ के बाद इनके एक साथी ने आग बुझा तो दी लेकिन इस भयंकर आग ने इन्हे जला ज़रूर दिया और भविष्य में आग से न खेलने का सबक भी सिखा दिया।

 

Courtesy: LAFDATV

No more articles