क्या आपने कभी किसी को सिर के बल सीढिय़ां चढ़ते उतरते देखा है। आप सोच रहे होंगे भला कोई कैसे सिर के बल सीढिय़ां चढ़ सकता है। लेकिन ऐसा है, बीजिंग के ली लॉन्गगॉन्ग नामक एथलीट बहुत ही आसानी से ऐसा कर लेते है। उन्हें सिर के बल सीढिय़ां चढऩे में महारत हासिल है, जिसके लिए उन्होंने कई सालों तक मेहनत और प्रशिक्षण किया है।
सीढ़ी चढऩे के लिए वे खुद को उलटा कर सिर के बल हो जाते हैं और उनके पैर हवा में होते हैं। इसके बाद वह बेहतरीन संतुलन के साथ एक एक कर सीढिय़ां चढ़ते जाते हैं।
उनके नाम वर्ष 2012 का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। तब उन्होंने कुछ ही मिनट में सिर के बल 34 सीढिय़ां चढ़ ली थीं। पिछले दिनों उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे की कोशिश की थी, हालांकि उसमें वह असफल रहे।