परंपराओं और रीति-रिवाजों के नाम पर भारत में क्या-क्या होता है इसका एक नया उदाहरण सामने आया है। आपने अक्सर लड़की के जन्म पर उसकी हत्या करने की घटनाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन तमिलनाडु में एक ऐसी जगह है जहां परंपरा है की कोई ज्यादा उम्र नहीं जीता, क्योंकि यहां इंसान के बूढ़ा होते ही हत्या कर दी जाती है।
तमिलनाडु के ‘ठलाईकूठल’ में एक ऐसी कुप्रथा है, जिसमें परिवार के लोग ही बुज़ुर्गों को अपने हाथों से मार डालते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं। इसे वो लोग उत्सव की तरह मनाते हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है। यह परंपरा तमिलनाडु के कई दक्षिणी जिलों में आज भी जारी है।
इसका बात का कोई निश्चित समय नहीं है की घर में रह रहे बुजुर्ग की हत्या कब करनी है। बुजुर्गों की हत्या तब की जाती है जब वे परिवार पर बोझ बनकर रह गए हैं या फिर किसी बुजुर्ग को कोई लाइलाज बीमारी हो जाए। तो परिवार के सभी सदस्य मिलकर उसकी हत्या कर देते हैं।