अनोखा अजूबा! खुदाई में मिला 2000 साल पुराना खाने लायक मक्खन का टुकड़ा। क्यों हैरान हो गए ना आप? ऐसी ही एक घटना आयरलैंड के कावान काउंटी में हुई जहां एक किसान को खुदाई करते वक्त 2000 साल पुराना 10 किलो का मक्खन का एक टुकड़ा मिला है। इस विषय पर वैज्ञानिकों का यह कहना है कि ये मक्खान पूरी तरह से खाने लायक है। आईए जानते हैं कि आखिर इतने साल बाद भी ये मक्खन खाने लायक कैसे है।
16 फिट करी खुदाई
आयरलैंड के कावान काउंटी में जैक कोनावो नाम का एक किसान अपने घर के पास खुदाई कर रहा था तभी उसकी नज़र इस सफेद रंग के गोले के ऊपर पड़ी। पहले तो उसको समझ नहीं आया कि आखिर ये है क्या फिर उसने करीब 16 फीट की खुदाई करी और इस गोले को बाहर निकला। इसके बाद वो इसको जांच के लिए ले गया, जांच के दौरान पता चला की ये 10 किलो का गोला करीब 2000 साल पुराना एक बड़ा मक्खन का टुकड़ा है।
आगे पढ़िए-