साल 2012 में यह खजाना न्यूजर्सी में रहने वाले दो किसान भाईयों रेज मिड और रिचर्ड माइल्स के हाथ लगा। इनकी किस्मत देखिए कि मेटल डिटेक्टर खरीदने के कुछ समय पहले ही इन्होंने अफवाह सुनी थी कि एक किसान को अपने खेत में खजाना मिला। इन दोनों ने भी मेटल डिटेक्टर से खजाने की तलाश में लग गए। कुछ समय बाद ही मेटल डिटेक्टर से इनके हाथ ऐसा खजाना लगा, जिसके बारे में इन्होंने भी नहीं सोचा था। इन्हें 50 हजार सेल्टिक सिल्वर और गोल्डन क्वाइंस मिले, जिसकी कीमत 10 मिलियन पाउंड (करीब 84 करोड़ रुपए) थी।