भारत के कई इलाकों में सूखे की समस्या हमेशा बनी रहती है। जिसकी सीधी मार किसानों पर पड़ती है। भारत में हर चीज़ को देवताओ से जोड़ के देखा जाता है और बारिश के देवता हैं भगवान इन्द्र।

source
ऐसे में कई बार उनको मनाने के लिए लोग यज्ञ करते हैं, पूजा करते हैं लेकिन बारिश के लिए बिहार में किसानों ने इस समस्या का बहुत ही अजीबो गरीब हल निकाला है।

source
किसान अपनी कुंवारी लडकियों से खेतों में बिना कपडों के नंगे बदन हल चलवा रहे हैं। वो भी इसलिए क्योंकि उनका मानना है की इससे बारिश के देवता को शर्मिंदा किया जा सकता है और बारिश करने के लिए उन्हें मजबूर किया जा सकता है।

source
इन इलाकों में मानसूनी बारिश की जबरदस्त जरूरत है ताकि खेतों में बुवाई की जा सके। ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया की बिहार के खेतों में सूर्यास्त के बाद देवताओं का आह्वान करने के लिए लड़कियां बिना कपड़ों के नग्न होकर खेतों को जोतती हैं और इसके दौरान वे प्राचीन भजनों का जाप भी करती हैं।

source
ग्रामीणों का मानना है की ऐसा करने से देवता जरूर मान जाएंगे और उन्हे अच्छी फसल होगी।

source
किसानों ने शपथ ली है कि जब तक जबरदस्त बारिश नहीं होती है, वे इस प्रथा को जारी रखेंगे।