अमेरिका के बोस्टन में एक ने मर्द बच्चे को कराया स्तनपान। जी हां, यह खबर चौका देने वाली है लेकिन यह बात बिलकुल सच है।
अमेरिका के बोस्टन में रहने वाले एवन, एक लड़की के रूप में पैदा हुआ था लेकिन 16 साल में उसे ये पता लगा गया कि वो एक ट्रांसजेंडर है। इसके बाद उसने अपने हॉर्मोन्स के लिए कुछ सर्जरी करवायीं लेकिन अपने कुछ अंग जैसे ब्रेस्ट को नहीं हटाया।
कुछ समय के बाद उसने और उसकी पार्टनर ने फैसला लिया कि वो एक बच्चे को जन्म देंगे। उन्होंने इस बच्चे को आर्टिफिशल इंसेमिनेशन (Artificial Insemination) की मदद से जन्म देने की सोची।
जब उन्होंने बच्चा कंसीव किया, उसके बाद से उन्होंने टेस्टोस्टेरोन (आदमियों में होने वाला हॉर्मोन) के इंजेक्शन्स लेने बंद कर दिए, ताकि उनका शरीर एक मां के शरीर की तरह अपनी गर्भ में पल रहे बच्चे का पोषण कर सके।
ट्रांसजेंडर्स प्रेगनेंसी का फैसला लेना बहुत खतरे भरा हो सकता है, लेकिन एवन की जर्नी काफी पॉज़िटिव रही।
फिलहाल तो अपने बच्चे को स्तनपान कराते एवन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बानी हुई है। इसे उनकी बहन जेस्सी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
अगली स्लाइड में देखिए तस्वीर।