अजय देवगन के बाद अब बॉलिवुड से उलझ गए है सनकी कमाल खान। शिवाय को लेकर अजय देवगन पर निशाना साधने वाले फिल्म क्रिटिक कमाल खान अब पूरे बॉलिवुड पर भड़क गए हैं। कमाल ने दावा किया है कि बॉलिवुड वाले उन पर अपनी फिल्म की तारीफ के लिए दबाव डालते हैं। कमाल ने पूरे बॉलिवुड को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि वह अपनी मनमर्जी के रिव्यू देंगे और ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। कमाल ने खासतौर पर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘ब्रदर रेमो डिसूजा आपकी औकात नहीं है, मेरे खिलाफ ऐक्शन लेने की। आपने मुझसे अपनी बकवास फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ का अच्छा रिव्यू देने की रिक्वेस्ट की थी।
