मौत से पहले ही कर देते हैं अंतिम संस्कार! क्या कोई अपनी मोैत से पहले ही अपना क्रियाक्रम करवा सकता है? जी हां हो गए ना आप भी हैरान। दरअसल दक्षिण कोरिया में लोग अपना क्रियाक्रम करवाने में बेहद उत्सुक रहते है और इसके लिए वे अपनी मौत का भी इंतजार नही करना चाहते। ऐसे में, हाल के वर्षों में दक्षिण कोरिया में नकली अंतिम संस्कार का चलन बढ़ा है, जिसके पीछे अपने जीवन को सकारात्मक ढंग से देखने की धारणा है।
दक्षिण कोरिया में स्थित ससियोल स्थित ह्योवोन हीलिंग सेंटर एक फ्यूनरल सर्विस कंपनी की वित्तीय मदद से नकली अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रम करता है। इस कार्यक्रम में पहले एक सूचनापरक भाषण होता है, जिसमें प्रतिभागियों को कुछ निर्देश दिए जाते हैं और उन्हें वीडियो दिखाया जाता है। उसके बाद शामिल हुए लोगों को एक ऐसे कमरे में ले जाया जाता है, जो गुलदाउदी के फूल से सजा होता है और जहां हल्की रोशनी होती है। वहां बैठकर लोग अपनी वसीयत लिखते हैं। फिर उन्हें ताबूत में लिटा दिया जाता है। काले कपड़े पहना एक कठोर-सा दिखता आदमी ताबूतों को बंद करता है और प्रतिभागियों को दस मिनट ताबूतों में बिताने पड़ते हैं।
1 2