अमेरिका में गलत स्विमसूट पहनने पर लड़कियां होती थीं गिरफ्तार। हैरान हो गए ना आप भी कि अमेरिका जैसे मॉडर्न देश में जहां का कल्चर शुरुआत से ही ओपन और खुला रहा है। वहां स्विमसूट को लेकर ऐसे कानून थे जिसका पालन ना करने पर लड़कियों को पुलिस गिरफ्तार भी करती थी। 1920 के दशक में अमेरिका के बीच पर पुलिस तैनात हुआ करती थी। इनके पास तय ड्रेस कोड से अलग स्विम सूट और बाथिंग सूट पहनने पर महिलाओं को अरेस्ट करने तक का अधिकार था। इसके लिए बाकायदा अमेरिकन पुलिस के पास रूल बुक होती थी और जो लड़की इसका पालन नहीं करती थी उसके साथ कड़ाई से व्यवहार होता था। खास बात यह है कि ये ड्रेस कोड हर बीच पर या फिर हर शहर में अलग-अलग था। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए बीच पुलिस तैनात थीं।
इसे भी पढ़िये- यह पुलिस अधिकारी पूछता है महिला अधिकारियों से पीरियड के बारे में!
ये महिलाओं के कपड़ों पर नजर रखती थीं। इसमें शामिल सभी लोगों के लिए चेकिंग का ये पूरा तरीका शर्मनाक और बेतुका था। पुलिस हाथ में इंचीटेप लेकर घूमती थी और बीच मे सबके सामने ही लड़कियों के स्विमसूट कि हाइट मापती थी।