गर्लफ्रेंड को याद करने का अनूठा तरीका देखने को मिला ब्रिटेन में जहां 14 साल एडन जैक्सन ने अपनी प्रेमिका ओलिविया वॉकर को बेहद खूबसूरत अंदाज में श्रद्धांजलि दी। 15 वर्षीय ओलिविया की मौत दो साल पहले हो चुकी है, लेकिन जैक्सन के दिल में आज भी उसकी यादें ताजा हैं। दोनों की मुलाकात एक स्वीमिंग क्लब में हुई थी।
उसने ओलिविया को श्रद्धांजलि देने के लिए खेल के स्टेडियम की सीटों पर 10,500 टेडी बियर ही बैठा दिए। ब्रिटेन के विंडनेस निवासी जैक्सन को इन टेडी बियर को दर्शकों की सीटों पर बैठाने में ही आठ घंटे लग गए। उनको इन टेडी बियर जुटाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें से कुछ टेडी बियर तो जैक्सन ने चीन से भी लाए।
उन्होंने बताया कि ओलिविया ऐसे टेडी बियर से बेहद प्रेम करती थी। उसको सफेद रंग के टेडी बियर बेहद पसंद हैं। उसको एक महिला ने 500 टेडी बियर एक साथ दान में दिए। इसके अलावा लोग ‘टेडी बियर चैलेंज गो फंड मी’ के जरिये जैक्सन को काफी संख्या में टेडी बियर दे रहे हैं। इसके अलावा उसने अपनी प्रेमिका के नाम पर ‘ओलिविया एलिस फाउंडेशन’ भी बनाया है, जो अस्पताल में उपकरणों को उपलब्ध कराता है।