मस्ती के लिए बर्बाद की 18 लाख साल, पुरानी कलाकृति जी हां इस दुनिया में बददिमाग लोगो की कमी नहीं है। कुछ ऐसा ही मूर्खतापूर्ण वाकिया देखने को मिला प्रशांत महासागर के शहर केप किवंडा में जहां तीन मूर्ख लोगो और दिमाग से पैदल लोगो ने एक 18 लाख साल पुरानी मिट्टी से स्वयं निर्मित कलाकृति को बर्बाद कर दिया।
इस प्रतिष्ठित “डक्कबिल” रॉक ओरेगन कई सालों से प्रशांत महासागर के किनारे खड़ी थी। इस कलाकृति का निर्माण पृथ्वी में होने वाले गठन, कटाव, मौसम, और पर्यावरण के कारण खुद बा खुद हुआ था। लेकिन इस 18 लाख साल पुरानी प्रकृतिक धरोहर को कुछ बेअकल लोगो ने बस कुछ पल की मस्ती के लिए जान बुझ कर बड़ी ही बर्बरता के साथ बर्बाद कर दिया।
इसे भी पढ़िये- देखिए दुनिया के 10 हलकटों की तस्वीरें
वहां मौजूद एक व्यक्ति जिसका नाम डेविड है उसने यह सब अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। डेविड के अनुसार तीन मूर्ख लड़के अपनी पूरी ताकत लगा कर एक मिट्ठी और पत्थर की कलाकृति को बर्बाद करने की को कोशिश कर रहे थे और वहां मौजूद लोगो के माना करने के बावजूद भी इन्होने इस कलाकृति को तहस नहस कर दिया।