जानिए कब बच्चे शर्मिंदा कर देते हैं पैरेंटस को , वो बच्चे ही होते है जो मां- बाप का नाम रोशन कर देते हैं या फिर उनको शर्म से झुका देते हैं। कुछ बच्चे पेरेंट्स के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिनकी वजह से पेरेंट्स को दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि अपने बच्चे को इन हरकतों को करने से रोकें।
पब्लिक प्लेस पर रोना
कई बार किसी फैमिली फंक्शन में ज्यादा लोगों को देखकर बच्चे रोना-धोना शुरू कर देते हैं, ऐसा वह डर की वजह से करते हैं। इसलिए ऐसे में उसे थोड़ी देर के लिए बाहर किसी जगह पर ले आएं।
जमीन पर लेट जाना
आपने अक्सर देखा होगा कि जब बच्चे मार्केट में आपके साथ चलते-चलते अचानक से किसी चीज को खरीदने की जिद करने लगते हैं और जमीन पर लेटकर चिल्लाने लगते हैं। ऐसे में आप बच्चे को गुस्सा न दिखाकर उसकी बात मान लें और घर जाने के बाद उसे समझाएं।