धरती पर स्वर्ग कहीं है तो वो है कश्मीर या फिर स्विट्ज़र लैंड। लेकिन क्या आप जानते कि हमारे ही देश में कुछ ऐसी जगह हैं जहां घूमने के बाद आप स्विट्ज़र लैंड जाने की ख़्वाहिश नहीं रखेंगे। जी हां चोपता की कुदरती खूबसूरती और अनछुई हरियाली आपके दिलो-दिमाग में उतर जाएगी। यहां की मदहोश कर देने वाली हवा आपके मन को तरोताजा कर देगी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 9515 फुट की ऊंचाई पर बसे चोपता एक पड़ाव है जहां केदारनाथ और बद्रीनाथ के बीच चलने वाली गाड़ियां सुस्ताने के लिए रुकती हैं।
इस इलाके की सबसे खास बात यह है कि मई जून की भीषण गर्मी में भी यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। बारिश भी बिन-बुलाए मेहमान की तरह अचानक ही आकर सराबोर कर जाती है।उत्तराखंड में गढ़वाल के सबसे सुंदर इलाकों में से चोपता की शांति और इसकी आबोहवा का जादू अब भी बरकरार है। बुरांश और बांज के पेड़ों के बीच से गुजरते हुए आप कई तरह के पंछियों की आवाजें एक साथ सुन सकते हैं।