‘एक भारत एक टैक्स’ लागू करने की कवायत में राज्यसभा ने जीएसटी लागू करने को जरूरी संविधान संशोधन बिल को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म्स को लागू करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जीएसटी लागू होने से मैन्यूफैक्चरिंग लागत घटेगी जिससे कुछ तैयार सामान सस्ता होगा। लेकिन सर्विसेज मंहगी होने के आसार हैं। चलिए जानते हैं क्या होगा सस्ता और क्या होगा मंहगा?
ये चीजें होंगी मंहगी-
सिगरेट, तंबाकू, टैक्सटाइल और ब्रांडेड जूलरी, कॉलरेट, मोबाइल पर बातचीत करना, होटल और रेस्टोरेंट में खाना भी होगा मंहगा।
ये चीजें होंगी सस्ती-
एसयूवी कार, टू व्हीलर, फ्रिज, पंखे, वॉसिंग मशीन, पेंट और सीमेंट आदि होंगे सस्ते।