उसने अपनी इस योजना के लिए लोगों को बताया जिसके बाद उसकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की भी संख्या बढ़ गई। इस योजना से उसकेे पास आने वाले ग्राहकों क संख्या भी बढ़ गई है। उसने अपनी दुकान का नाम अपनी भतीजी के नाम पर ही इश्वरी रखा है। वहीं उसकी बेटी का नाम श्रवणी है। उसका कहना है कि वह तीन किमी दूर अपनी दुकान पर पैदल ही आ जाता है, क्योंकि वह बाइक वगैरह खरीदने के काबिल नहीं है। उसकी फ्री स्कीम को लेकर उसके पास पहुंंचे विष्णु आससकी तारीफ करते हुए उसका खूब समर्थन भी करते हैं। विष्णु का कहना है कि वह वास्तव में ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा दे रहा है।