क्या आपने कभी किसी रेस्टोरेंट में रोबोट महिला को सर्व करते देखा है। पाकिस्तान के एक फास्ट फूड रेस्त्रां में भोजन सर्व करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा राह है। ऐसा करने वाला यह पाकिस्तान का ही नहीं दुनिया का पहला होटल बन गया है। अपनी इस हाईटेक वेटर के कारण पाकिस्तानी शहर मुल्तान के इस रेस्टोरेंट पिज्जा.कॉम में ग्राहकों की भारी भीड़ जुटने लगी है।
यह रेस्टोरेंट पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस हो गया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोबोट का इस्तेमाल मुल्तान शहर के रेस्तरां Pizza.com में किया जा रहा है। इस रोबोट को विकसित किया है सैयद ओसामा अजीज ने, जो इस रेस्तरां के मालिक के बेटे हैं।
रोबोटिक वेट्रेस को देखने के लिए इस रेस्तरां में भारी भीड़ उमर रही है। पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से लोग यहां रोबोटिक वेट्रेस द्वारा परोसे गए भोजन का लुत्फ लेने के लिए आ रहे हैं।