मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सभी मरीज़ हमारे पास काफ़ी बुरी हालत में आए थे। सभी टॉक्सिक गैसों की चपेट में आने से बीमार हुए थे। शादी की लाइटों में मर्करी और सोडियम जैसी हानिकारक गैसें थीं जिनके संपर्क में आने से लोगों की आंखों में एलर्जी हो गई।
शायद कुछ लाइट्स फूट गई होंगी जिनसे ये हानिकारक गैसें लीक हुई होंगी। वहीं डेकोरेटर मुनाफ शेख़ को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत ही सारी लाइट्स उतार लीं। उन्होंने यही कहा कि पांच साल में पहली बार उन्हें ऐसा कुछ देखने को मिला है और वो अपनी झालरों की जांच ज़रूर करेंगे।