पहले तो लोगों को लगा कि ये थकावट की वजह से है लेकिन बाद में पता चला कि उनको शादी की लाइट्स से एलर्जी हो गई है। सबिया के साथ-साथ कई दूसरे मेहमान भी आंखों में तकलीफ़ की बात कहने लगे। उसी मुहल्ले में रहने वाली आसिया ने बताया कि कई लोगों को रात में ही ये समस्या शुरू हो गई थी लेकिन सब नाचने गाने में इतने मशगूल थे कि किसी ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया। जब वो सुबह सोकर उठीं तो उनकी आंखें बिल्कुल लाल थीं और उनसे पानी बह रहा था।
शाह-ए-आलम के सरकारी अस्पताल में 90 लोगों का इलाज किया गया। वहीं 9 अन्य लोगों को प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीज़ों को एंटी एलर्जिक इंजेक्शन और आई ड्रॉप्स दिए गए। साथ ही आगे आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम मौजूद है।