पार्किंग स्पेस नही तो गाड़ी नही खरीद सकते है आप । अगर आप नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो पहले उस गाड़ी के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर लीजिए। अब नई गाड़ी खरीदने के लिए आपको पार्किंग की जगह का सबूत देना पड़ सकता है। सड़कों पर गाडिय़ों की भीड़-भाड़ कम करने की कोशिश में सरकार पार्किंग की जगह की उपलब्धता का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही वाहनों के पंजीयन की इजाजत दे सकती है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि जब तक शौचालयों का प्रावधान नहीं होगा, भविष्य में किसी निर्माण के लिए इजाजत नहीं दी जाएगी।
वैंकेया नायडू ने बताया कि सभी नगर निगमों, नगर परिषदों के साथ इस पर चर्चा की जा रही है। नायडू ने कहा कि पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए स्पष्ट नीति बनाना जरूरी है। नायडू ने कहा कि गुगल मंच 6200 सार्वजनिक शौचालयों के स्थल का पता बताएगा। यह शॉपिंग मॉल, अस्पतालों, बस-ट्रेन स्टेशनों, पेट्रोल पंपों और मेट्रो स्टेशनों में उनकी उपलब्धता बताएगा।