वहीं पार्किंग की किसी पर्याप्त जगह की उपलब्धता के प्रमाणपत्र के बगैर किसी कार या वाहन का पंजीकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि वह वाहनों के पंजीकरण के लिए इस तरह की पूर्वशर्तें पेश करने के प्रति वह ‘‘बेहद उत्सुक’’ हैं और उनका मंत्रालय इस संबंध में सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ चर्चा कर रहा है। नायडू ने कहा, ‘‘भविष्य में यह अनिवार्य होगा कि शौचालय के बगैर किसी भवन के निर्माण की इजाजत नहीं दी जाएगी।
1 2