लड़ाई के मूड में है पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिछा रहा है लैंड माइंस

लड़ाई के मूड में है पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिछा भारत-पाक सीमा पर पंजाब के गांव हजारा सिह वाला, चांदी वाला, गटटी रोजाके, गटटी निहाल सिह वाला के अलावा दो दर्जन से अधिक गांव बसे हैं। 1965 और 1971 के युद्ध के समय भी पाक सेना ने कुछ चिन्हित स्थानों पर माइंस बिछाई थीं। माना जा रहा है पाक अधिकारी दिन में जगह का चुनाव करते हैं और रात को वहां माइंस बिछाई जा रही हैं। अब फिर से रात के समय पाकिस्तानी टैंकों की आवाज रात को सुनाई दे रही है।

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ व स्वॉट टीम के साथ पाकिस्तान व जम्मू की सीमा से सटे पठानकोट के गांवों में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया। बीएसएफ फिरोजपुर बॉर्डर रेंज के डीआईजी आरके थापा ने बताया कि सरहद पर 24 घंटे बीएसएफ के जवान आधुनिक यंत्रों के साथ अलर्ट हैं। सतलुज दरिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

1 2
No more articles