लालबिहारी को सरेंडर कराने में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 9 उग्रवादियों में से दो लालबिहारी सिंह एवं जिरगा लुगून ने रायफल के साथ सरेंडर किया।लालबिहारी को दो लाख एवं अन्य उग्रवादियों को एक-एक लाख का चेक और सभी को 50-50 हजार रु. नकद भी दिए गए। अब रोजगार के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास करेगी। सरेंडर से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि यह पहला मौका है जब एक साथ नौ नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
1 2