नजीब जंग ने राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान सहयोग के लिए जनता को विशेष तौर पर शुक्रिया कहा है। जंग के इस्तीफे के बाद अगले एलजी को लेकर तमाम नामों को लेकर कयासबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी जंग के कार्यकाल के दौरान उनपर केंद्र के इशारों पर लगातार जनहित के खिलाफ काम करने के आरोप लगाती रही।
आप सरकार का आरोप था कि जंग ने दिल्ली के अहम प्रॉजेक्ट्स में जानबूझकर अड़ंगा लगाया। उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच इस हद तक तल्खी थी कि केजरीवाल ने हाल ही कहा था कि PM मोदी उनको कभी उप-राष्ट्रपति नहीं बना सकते क्योंकि वह मुसलमान हैं।