हैरतंगेज टेलीविजन शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ से पश्चिम बंगाल के एक ब्यक्ति ने ऐसी प्रेरणा ली कि वह कच्ची मछली, घोंघे, तिलचट्टे और कीड़े-मकोड़े तक खाने लगा। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट निवासी राज कुमार दास (25) अपने हैरत अंगेज़ आदतो के कारण चर्चित हो गए हैं। राज को स्कूल के दिनों से ही ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो बेहद पसंद है। कार्यक्रम में साहसी बियर ग्रिल्स पृथ्वी की सबसे दुर्गम जगहों पर जहरीले सांपों, छिपकलियों, मकड़ियों, कीड़े-मकोड़ों और जानवरों के शवों से होते हुए अपना सफर तय करते दिखते हैं।
राज कि माने तो वह छह-सात साल से शो देख रहे हैं, इसमें यह आदमी (ग्रिल्स) मेंढक, सांप और ऐसी ही चीजें खाता है, इसलिए राज ने भी भी ऐसा करने की सोची। शुरुआत में उन्हे कुछ दिक्कतें हुईं, लेकिन अब उनको कच्ची मछली, कीड़े-मकोड़े और घोंघे खाने में मजा आ रहा हैं। राज कि माने तो यह शो छह सात साल से देख रहे हैं। राज उम्मीद करते हैं कि उन्हें खानपान संबंधी अपनी असाधारण आदतें दुनिया को दिखाने और इससे जीविकोपार्जन के लिए नई राहें खोलने का अवसर मिलेगा।