सरकार ने गांव में भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चलाए। डिजिटल पेमेंट को सरल बनाने के लिए BHIM ऐप भी लॉन्च किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगभग हर मंच से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात करते दिखे। उन्होंने युवाओं से भी कहा कि वह डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बाकी लोगों को पेमेंट करने का सरल तरीका बताएं।
26 जनवरी को भी सरकार ने उन युवाओं का खास सम्मान किया था जो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे थे। नोटबंदी के दौरान जब कैश की दिक्कत थी तो शहरों में ज्यादातर लोगों ने डिजिटल पेमेंट के जरिए अपनी परेशानी को कम करने का काम किया गया था।