सूत्रों के मुताबिक इस एलओसी पार जो सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है उसे भारतीय सेना के स्पेशल कमांडों दस्ते ने अंजाम दिया है। बीते साल जून में भी भारतीय सेना ने म्यांमार सेना में दाखिल होकर पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी गुट एनएससीएन (के) के शिविरों को निशाना बनाया था। हमले में उग्रवादियों को सेना ने मार गिराया था। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक उग्रवादी संगठन एनएससीएन पर हमला करते समय भारतीय सेना म्यांमार सीमा में सैंकड़ों मीटर तक अंदर चली गई थी। सूत्रों के अनुसार सेना की 12 पैरा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर 151 के पास चेन मोहो गांव के पास से म्यांमार में प्रवेश किया।
आगे पढ़िए भारत ने कब किए हैे एेसे अॉपरेशन्स-