करीना हर पांच मिनट में करती हैं ये, जानकर करेंगे ताज्जुब

kareena_640x480_81472470923

आजकल सेल्फी लेना फैशन सा बन गया है और जिसे देखो सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी डालता रहता है। अब इस खुमार से बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को रियल लाइफ में सेल्फी लेने का बहुत शौक है। वह खुद को सेल्फी क्वीन मानती हैं। अगर आपको पता चल जाए कि वह दिनभर में कितनी सेल्फी लेती हैं, तो आप हैरान रह जाएंगे।

हाल ही में करीना कपूर अपने डिजाइनर फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के साथ एक फैशन शो में पहुंचीं। यहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने मोबाइल से आखिरी फोटो कब ली थी, तो इस पर उनका जवाब था, ‘देखिए, मैं सेल्फी क्वीन हूं। इसलिए मैं अपनी फोटो लेती रहती हूं। लगभग हर पांच से दस मिनट में मैं अपनी एक फोटो तो ले ही लेती हूं।’

1 2
No more articles