तीन तलाक के खिलाफ महिलाएं करेंगी किचन हड़ताल। इन दिनों तीन तलाक का मामला काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कई लोग इसके साथ तो कई लोग इसका विरोध करते नज़र आ रहे हैं। ऐसे ही विरोध का मामला वाराणसी में देखने को मिला जहां मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद की है। महिलाओं ने ये ऐलान किया है कि जो भी तीन तलाक का समर्थन करेगा उसे किचन हड़ताल का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से हुकुलगंज में आयोजित मुस्लिम महिलाओं की कचहरी में तीन तलाक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। जहां जुटी महिलाओं ने कहा कि अगर उनके घर में भी किसी ने तीन तलाक का समर्थन किया तो वे खाना बनाना बंद कर देंगी। इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की शीर्ष नेता नजमा परवीन ने कहा कि जागरूक हो चुकीं मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ अब खुलकर सामने आएंगी। जो कट्टरपंथी मौलाना और नेता अपने फायदे के लिए इसका समर्थन कर रहे उन्हें हर जगह महिलाओं का विरोध झेलना होगा।
आगे पढ़िए-