तीन तलाक के खिलाफ महिलाएं करेंगी किचन हड़ताल

गुड़िया कुरैशी ने कहा कि जिनको ये गलतफहमी है कि मुस्लिम महिलाएं वोट बैंक नहीं, उन्हें इस बार इनकी ताकत का पता चल जाएगा।  साथ ही फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि तीन तलाक ने मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी नर्क बना दी है। तलाक के बाद मुस्लिम महिलाएं चौराहे पर आ जाती हैं। न ससुराल से मदद और न मायके का सहारा।

यह गुनाह है और गुनाह करने वालों को कोर्ट से सजा अवश्य ही मिलनी चाहिए। मुस्लिम महिला कचहरी में यह तय हुआ कि तीन तलाक का खेल बंद होना चाहिए उनका कहना था कि वह तब तक इस मुहिम के खिलाफ लड़ेंगी जब तक कि इसका सही परिणाम न आ जाए जिसको लेकर मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में तीन तलाक विरोधी बैनर पर हस्ताक्षर भी किए।

 

1 2
No more articles